आज सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन के तत्वाधान मे 9वा रक्तदान शिविर 1जनवरी 2024 सोमवार को नववर्ष के उपलक्ष में सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन मे जिसमे मुख्य अतिथि C A नईम अल्ताफ जी ने कार्यक्रम में शिरकत की फाऊंडेशन टीम के द्वारा उनको माला और मोमेंटो दे कर समानित किया गया C A नईम अल्ताफ जी के द्वारा लाइब्रेरी मैं 5100 रूपये का सहयोग दिया जिससे गरीब और अनाथ बच्चों को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके
फ़ाउंडेशन के द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. आज का नववर्ष पर युवा वर्ग नशे मे रहता है सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन टीम रक्तदान शिविर के कैम्प का आयोजन करते हैं शिक्षा को बढ़ावा देना, नशा मुक्ति अभियान, जन चेतना व सामाजिक कार्यक्रम, गरीब छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क लाईब्रेरी मे शिक्षा देना व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगवाना,,
सर्वश्रेष्ठ लाईब्रेरी से सरकारी जाब लगने वाले छात्र-छात्राओं व सामजिक क्षेत्रों मे काम करने वालो को सम्मानित करना
सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन टीम गगापुर सिटी सभी रक्तदान करने वाले रक्तवीरो को टी शर्ट व प्रशति पत्र देकर सम्मानित किया