सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन krishipe.in के हर प्रोग्राम मे तैयार रहने वाले रामेश्वर मीना जी लोको पायलट ने आज दूसरी बार ब्लड डोनेट किया व सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन मे 500 रू की सहयोग राशि दी,,
1 जनवरी 2024 नववर्ष के उपलक्ष में सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे रामेश्वर मीना व उनकी बेटी आस्था भी हर प्रोग्राम मे भी साथ आती है व पिछली बार आस्था मे पहली बार 7 सितम्बर 2023 को रक्तदान शिविर मे पहली बार ब्लड डोनट किया था,, व आज रामेश्वर जी सर्वश्रेष्ठ लाईब्रेरी के रक्तदान शिविर मे दूसरी बार आज ब्लड डोनेट किया,,
हर सामजिक कार्यो मे फाउंडेशन के शामिल जरूर होते हैं सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन टीम के द्वारा रक्तदान करने व सहयोग करने पर बहुत-बहुत आभार