सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन (Slefs.in) तो गगापुर सिटी गरीब छात्रों नि:शुल्क सुविधाएं दे रहा है उसी की भांति करौली मे अभिषेक शिक्षा प्लेटफार्म अभिषेक जी सर
????????
अब करौली में भी हमारा अभिषेक शिक्षा प्लेटफार्म विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ निशुल्क लाइब्रेरी सुविधा और कंप्यूटर सुविधा भी दे रहा है और अब हम सुबह 6:00 से शाम को 7:00 तक बच्चों के साथ रहते हैं और किसी भी प्रश्न में उनके सामने जो भी समस्या है उसका तुरंत समाधान करते हैं हमारा उद्देश्य मेहनत करके विद्यार्थियों को उनकी मंजिल तक पहुंचना है
हमारे अभिषेक शिक्षा प्लेटफार्म का एक ही उद्देश्य है करौली से ही अधिक से अधिक सिलेक्शन लेना और शिक्षा के क्षेत्र में करौली को आगे लाना
जिस उद्देश्य से हमने अभिषेक शिक्षा प्लेटफार्म की शुरुआत की है उसका एक ही उद्देश्य है करौली को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना अगर आपकी नजर में कोई गरीब असहाय और अनाथ बच्चा है तो उसे आप हमारे पास भेजो हम उसे ₹1 भी फीस का नहीं लेंगे
अब करौली के महाराज कुंवर शाह हमारे साथ हमारे इस मिशन में जुड़ चुके हैं आप भी हमारे साथ जुडिये और आपका यह साथ सहयोग और मार्गदर्शन हमारे लिए बहुत जरूरी है !
कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार…
बहुत बहुत आभार गुरूजी????????????